गैस्ट टीचर्स ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 10:52 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो): गैस्ट टीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर जिला स्तर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से गैस्ट टीचर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे थे। भाजपा सरकार के द्वारा गैस्ट टीचर्स का बिल पास किया गया, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बावजूद भी उस बिल पर कोई भी कार्रवाई आगे नहीं बढऩे से रोष है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे।

इस अवसर पर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला प्रधान राजेश रिटवाल, सुशील जागलान, सुधीर यादव, नारनौंद ब्लॉक प्रधान अनूप सिंह, सुरेंद्र बामल, दलबीर पान्नू, ललित शर्मा, मेवा सिंह, कुलदीप भारद्वाज, कृष्ण आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static