वीडियो में देंखे, हैवानियत का नंगा नाच, बेहोशी की हालत में फेंक गए लड़की
punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2016 - 12:14 PM (IST)

हरियाणा (दिनेश भारती): हरियाणा में एक नहीं बल्कि 2 जगह युवतियां दबगों की हवस का शिकार हो गई। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला पहला मामला हिसार जिले का है, जहां दलित नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि नाबालिगा घर में सोई हुई थी तभी दबंग युवक उसे उठा ले गए और रात भर हवस का शिकार बनाते रहे। सुबह जब परिजनों ने अपनी बेटी को ढूंढा तो वह अधमरी हालात में रास्ते पर पड़ी मिली। पीड़ित परिवार की माने तो बेटी की आबरू लूटने के बाद दबंग युवक उन्हें शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहें हैं।
दरिंदगी की दूसरी खबर हरियाणा के सोनीपत जिले से हैं, जहां गोहाना की रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि आऱोपी युवक उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया औऱ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
हरियाणा में दिनों-दिन हवस के भूखे दरिंदे बहू-बेटियों को बेआबरू कर रहे हैं और प्रदेश की सुरक्षा का जिम्मा उठाने दावा कर रही पुलिस आंखे मूंद कर हैवानियत का नंगा नाच देख रही है।