स्वच्छता का नाम नहीं, सीवरेज रहते हैं ओवरफ्लो, खुले पड़े हैं नाले

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 12:00 PM (IST)

हिसार (संदीप): हिसार को स्वच्छ बनाने के लिए किए जा रहे दावे निरंतर कमजोर पड़ते जा रहे हैं। पिछले 2 साल में हिसार स्वच्छता रैंकिंग में लगातार पिछड़ता जा रहा है। हिसारवासियों को भी इंतजार है कि हिसार कब स्मार्ट सिटी बनेगा। पर हिसार का हाल देखकर नहीं लगता कि यह जल्द ही स्मार्ट सिटी बन जाएगा। हिसार में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। शहर के रिहायशी एरिया में सीवरेज ओवरफ्लो होते हैं।

गंदे पानी व बरसाती नाले जगह-जगह खुले पड़े हुए हैं। शहर की सड़कें टूटी हुई हैं। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में भी गंदगी फैली हुई है। सामान्य नागरिक अस्पताल में गंदगी फैली रहती है। लघुसचिवालय के सभी शौचालयों में सफाई नहीं है। रेलवे स्टेशन के पास गंदगी के ढेर लगे रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static