जेल भरो आंदोलन में हर घर से महिला शक्ति के साथ भाग लें किसान: नम्बरदार

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 02:54 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो): संयुक्त जल संघर्ष समिति के बैनर तले लघु सचिवालय पर जारी अनिश्चितकालीन धरना 41वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता धर्मपाल धीरणवास व दलीप सिंह सहारण ने संयुक्त रूप से की। वहीं, ओमप्रकाश गढवाल, केदारनाथ भिवानी रोहिल्ला, जयवीर, राम सिंह रावलवास क्रमिक अनशन पर बैठे। 

समिति के अध्यक्ष कुरड़ाराम नम्बरदार के नेतृत्व में नलवा, लाडवा, कंवारी, धमताना, दाहिमा, गुंजार, भोजराज, बालावास सहित दर्जनों गांवों में 5 मार्च को प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। नम्बरदार ने कहा कि जेल भरो आंदोलन किसान अपने पानी के हक के लिए कर रहा है। उन्होंने उपस्थित किसानों से आह्वान किया कि वे 5 मार्च को महिला शक्ति के साथ हर घर से बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि सरकार 41 दिनों से धरने पर शांतिप्रिय ढंग से बैठे किसानों को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि किसानों को उनके पानी का हक दिया जाए। 

इस मौके पर उनके साथ महासचिव सतबीर पूनिया, दिलबाग हुड्डा, अनिल लौरा, पृथ्वी खारिया, बलवंत नम्बरदार, बनवारी कंवारी, सतबीर झाझडिय़ा, विजेंद्र बैनीवाल, भूप बासड़ा, हवा सिंह झाझडिय़ा, राजेंद्र ढाका भोजराज, सूबे सिंह नम्बरदार, सीताराम गुंजार सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। वहीं, धरने पर मुख्य रूप से रमेश बैनीवाल, ओमप्रकाश मात्रश्याम, बीरबल चेयरमैन, बलजीत नम्बरदार, अनिल बैनीवाल गोरछी, महेंद्र श्योराण, विनोद दूहन, निहाल सिंह डांगी, दुष्यंत, हवा सिंह हुड्डा सीसवाला, गुलाब झाझडिय़ा, बलवान रोहिल, दयानंद ढाका सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static