पी.एम. मोदी के अहंकार से बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था : सुरजेवाला

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 04:42 PM (IST)

हिसार(अरोड़ा):  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारत की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की। अर्थशास्त्रियों के साथ होने वाली बैठक से पूर्व ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 4 सालों की जी.डी.पी दर को देखा जाए तो मोदी सरकार के सकल आर्थिक कुप्रबंधन और भारत की गिरती अर्थव्यवस्था का पता चलता है। सुरजेवाला ने जी.वी.ए. (योजित सकल मूल्य) में देश के कुल सामानों और सेवाओं के कुल मूल्य का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसमें भी गिरावट दर्ज की गई है। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार को घेरते हुए पी.एम मोदी से सवाल किया कि क्या उन्होंने  अपने अहंकार के चलते किन्हीं अर्थशास्त्रियों की सलाह ली है? साथ ही तंज कसते हुए इसके जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि पी.एम. के अर्थशास्त्र को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है।

वहीं, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को कुल खर्च पर 50 प्रतिशत देने का वायदा किया था लेकिन आज किसान फसल फैंकने को मजबूर हैं। सुरजेवाला ने कहा कि विनिर्माण में जिस तरह से गिरावट आई है उससे लगता है कि ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘फेक इन इंडिया’ बन गया है। सुरजेवाला ने अपनी ट्विटर वॉल पर लिखा कि पिछले 15 महीने के दौरान रिटेल में गिरावट सबसे ऊंचे स्तर पर है। निवेश का स्तर 13 सालों के मुकाबले सबसे नीचे चला गया है। बैंक का कर्ज बढ़कर 63 सालों के सबसे ऊंचे स्तर पर है और रोजगार पर तो बात ही मत कीजिए। वहीं देहरादून भाजपा ऑफिस में एक व्यवसायी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में सुरजेवाला ने कहा कि श्रीप्रकाश पांडे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि नोटबंदी और जी.एस.टी के जरिए मचाई गई तबाही ने उसका गला घोटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static