''फिल्मों में दिखे संस्कृति और सभ्यता की झलक''

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2016 - 06:52 PM (IST)

हिसार (दिनेश भारती) :अश्लील फिल्में समाज को खराब करने का काम करती हैं। फिल्में समाज को ध्यान में रखकर बनाया जाना चाहिए और फिल्मों में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिलनी चाहिए। ये बातें अपकमिंग बालीवुड फिल्म ''क्या तुम मिलोगे के फिल्म डायरेक्टर एसए. कादर व प्रोड्यूसर राजीव कुमार ने हिसार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इस फिल्म का कुछ हिस्सा हिसार में फिल्माया जायेगा और इस फिल्म के माध्यम से हरियाणा का एक और कलाकार रवि गिल हिन्दी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने जा रहा है।

आने वाली हिन्दी फिल्म क्या तुम मिलोगे के निर्देशक एसए कादर व प्रोड्यूसर राजीव कुमार का मानना है कि आजकल की हिन्दी फिल्मों में अश्लीलता को काफी फिल्माया जा रहा है। ऐसी फिल्में नहीं बन रही जो परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती हैं।  दौलत की जंग जैसी हिट फिल्म के प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर एसए कादिर ने बताया कि फिल्मों में अश्लीलता के कारण ही वह काफी सालों तक फिल्मों से दूर रहे। अब उन्हें एक अच्छी कहानी मिली है जो भारतीय सभ्यता को दर्शाती है।

राइटर व प्रोड्यूसर राजीव कुमार ने बताया कि फिल्मों में अश्लीलता के कारण समाज में गंदगी फैलाती है। उन्होंने क्या तुम मिलोगे फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि राहुल एन्टरटेन्मेंट हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म म्यूजिक डायरेक्टर शबाब आजमी व ए. फरहान, कैमरा मैन विजय मेघराज व डांस डायरेक्टर लॉलीपॉप होंगे। अन्य किरदारों में जितेंद्र,पंकज बेरी,रति अग्निहोत्री,संजय मिश्रा,राजपाल यादव जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हरेंगे।

इस फिल्म के जरिये हरियाणा का एक और कलाकार हिन्दी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने जा रहा है। फतेहाबाद जिले के टोहाना में रहने वाला रवि गिल फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहा है। इससे पहले रवि पंजाबी फिल्मों में काम कर चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static