फेज-3 में बनाए जा रहे प्याऊ को निगम अधिकारियों ने किया सील

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 11:51 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो): ऑटो मार्कीट के फेज-3 पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए बाबा विश्वकर्मा समिति द्वारा एक प्याऊ  का निर्माण करवाया जा रहा था। ये प्याऊ नगर निगम के नियमानुसार अवैध रूप से बनाया जा रहा था। बुधवार को नगर निगम अधिकारियों ने निर्माण कार्य रूकवाकर उसको सील कर दिया। 

बाबा विश्वकर्मा समिति फेज-3 के प्रधान ओमपाल सिंह ने बताया कि मेयर गौतम सरदाना से पूछ कर प्याऊ का निर्माण कार्य शुरू किया था। हालांकि निगम की ओर से प्याऊ बनाने का अधिकारिक लैटर अभी तक समिति को प्राप्त नहीं था। ऑटो मार्कीट फेज-3 में लगभग 1100 दुकानें हैं जिनमें करीब 2500 कारीगर कार्य करते हैं। फेज-3 में पेयजल किल्लत रहती है। पानी सप्लाई फेज-3 की पहली लाइन से आगे नहीं जाती। 1100 दुकानों में से सिर्फ 30 दुकानों तक ही पानी सप्लाई पहुंच पाती है। ऐसे में दुकानदारों को पीने के पानी की समस्या रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static