रोजाना प्लेटफॉर्म पर लगा आवारा पशुओं का जमावड़ा

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 12:10 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो): ट्रेन में सफर करने से पहले ही रेलवे स्टेशन पर यात्री भय के माहौल में बैठे रहते हैं। उन्हें डर रहता है कि कहीं उनके ऊपर कोई पशु हमला न कर दे। रविवार को भी प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर 2 पशुओं के लडऩे से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। अब तो हालात यह हो चुके हंै कि वेटिंग हॉल और स्टेशन मास्टर के कार्यालय के बाहर भी पशु घूमते देखे जा सकते हैं। बता दें कि रेलवे स्टेशन चारों और खुला होने के कारण पशु रेलवे ट्रेक के साथ-साथ चलकर आसानी से अन्दर आ जाते हैं।

रोजाना प्लेटफॉर्म पर काफी बेसहारा पशु घूमते नजर आते हैं। इन पशुओं की वजह से कई बार यात्री चोटिल होते-होते बच चुके हैं। उसके बावजूद रेलवे प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। यहां तक कि इन पशुओं पर लगाम लगाने के लिए डी.आर.एम. ने भी आदेश दिए थे। कई बार यात्री भी पशुओं की समस्या को लेकर यहां के स्थानीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, वाबजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static