शादी का झांसा देकर हड़पे 6 लाख रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 02:17 PM (IST)

जींद: शादी करवाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए हड़पने, राशि वापस मांगने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने पर जुलाना थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार दादरी के झिंझर गांव के सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किलाजफरगढ़ गांव के शराब ठेकेदार के पास चालक है। कुछ समय पहले उसके फोन पर देशखेड़ा गांव की रीतू की कॉल आई। रीतू ने उसे उसके मामा की लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया और बातचीत भी करवाई। उसी शादी के नाम पर उससे अलग-अलग किश्तों में 6 लाख रुपए की राशि ले ली। काफी समय बीत जाने के बाद भी शादी नहीं करवाई गई।

इस पर उसने राशि वापस मांगी तो उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर राशि लौटाने से मना कर दिया। इसको लेकर लोकल स्तर पर पंचायत भी हुई।इसमें राशि लौटाने की बात कही गई। इसके बावजूद राशि को नहीं लौटाया। उलटे उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं। जुलाना थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर देशखेड़ा गांव की रीतू, रक्षित, जींद निवासी संदीप तथा दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static