दहशत फैलाने के 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2017 - 11:39 AM (IST)

जींद: सफीदों थाना पुलिस ने बहादुरपुर गांव के खेतों में हमला कर घायल करने, हवाई फायर कर दहशत फैलाने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि सफीदों के बहादुरपुर गांव के बहादुर सिंह ने 14 अक्तूबर को पुलिस शिकायत में बताया था कि उन्होंने खेत में मकान बनाया हुआ है। मकान के साथ से आम रास्ता नहीं है, जिस पर उन्होंने रास्ते को बंद कर दिया। गांव के ही जांगीर व पड़ोसी उरलाना गांव के लोगों ने रास्ते को खोलने की कोशिश की। 

जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया और अपने पास मौजूद असलाह से हवाई फायर भी किए। हमले में शिकायतकर्ता के अलावा उसका साथी शमशेर सिंह घायल हो गया। सफीदों थाना पुलिस ने बहादुर सिंह की शिकायत पर बहादुरपुर गांव के जांगीर सिंह, उरलाना गांव के दिलबाग, सतबीर, कर्मबीर, धर्मेंद्र तथा सतेंद्र के खिलाफ हमला करने, हवाई फायर कर दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांगीर, दिलबाग व धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static