जिग-जैग तकनीक के बिना नहीं चलेंगे ईंट-भट्टे

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 08:58 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल/पांडेय): खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने कहा कि राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी ईंट भट्ठों को टेढ़ा-मेढ़ा (जिग-जैग) तकनीक का प्रयोग करना होगा। हरियाणा में इस वर्ष 1 अक्तूबर के पश्चात कोई भी भट्टा पुरानी तकनीक से नहीं चल सकेगा। 

कम्बोज ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यह आधुनिक तकनीक अनुमोदित है, जो कि प्रदेश को प्रदूषण से निजात दिलवाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 2741 ईंट भट्टे हैं, जिनसे वायु एवं ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश के करीब 75 प्रतिशत भट्ठा मालिकों ने इस तकनीक को अपना लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static