सीएम. ने स्व. विधायक हरीचंद मिड्ढा की सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 11:13 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल/पांडेय): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जो विधानसभा में सदन के नेता भी हैं, ने राजनीति से ऊपर उठकर विधानसभा सदन में एक नई परम्परा की शुरूआत करते हुए इनैलो के भूतपूर्व विधायक स्व. डा.हरीचंद मिड्ढा द्वारा जींद विधानसभा क्षेत्र के सड़कों, स्कूल अपग्रेड तथा सब-स्टेशन के संबंध में पूछे गए 8 तारांकित व एक अतारांकित प्रश्नों की सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। कांग्रेस विधायक करण दलाल ने कहा कि अगर नियमों में ऐसा है तो ठीक है नहीं तो नई रिवायत मत डालिए। 

नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री मिड्ढा द्वारा पिछले 4 वर्षों की रखी गई सभी मांगों को पूरा करते हैं तो ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि आपको उपचुनाव से डर लग रहा है। मुख्यमंत्री ने सदन को जानकारी दी कि मिड्ढा ने 3 नई सड़कों, जींद के सैक्टर-9 में 132 के.वी. सब-स्टेशन का कार्य दिसम्बर, 2018 तक पूरा करने व राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय को वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के रूप में अपग्रेड करवाने के संबंध में प्रश्न पूछे थे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने पूरा करने का सदन को आश्वासन दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static