जे.बी.टी. करवाने के नाम पर हड़पे हजारों रुपए

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 12:31 PM (IST)

जींद:जम्मू-कश्मीर से जे.बी.टी. करवाने का झांसा देकर 20 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर ज्ञान सरोवर स्कूल के निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिमाचल के सोलन के वार्ड नंबर 11 के रणबीर की पत्नी कृष्णा देवी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी मिन्नी देवी जम्मू-कश्मीर से जे.बी.टी. करने की इच्छुक थी। इसको लेकर उनका संपर्क बरसोला गांव के ज्ञान सरोवर स्कूल के निदेशक उदयवीर नेहरा से हुआ। उदयवीर नेहरा ने उन्हें बताया कि वह जम्मू कश्मीर से जे.बी.टी. के कोर्स करवाता है। उदयवीर की बातों में आकर उसने उसकी भतीजी का कोर्स करवाने के लिए उसे 20 हजार रुपए की राशि तथा असली सर्टीफिकेट उसे दे दिए। कोर्स की समयाविधि समाप्त होने पर जब उसने सर्टीफिकेट मांगे तो वह कुछ समय बाद देने की बात कहता रहा। आखिरकार उसने अपनी राशि तथा असली सर्टीफिकेट देने के लिए कहा तो उदयवीर ने राशि तथा प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया। सदर थाना पुलिस ने कृष्णा की शिकायत पर उदयवीर के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static