लोन करवाने की एवज में 40,900 रुपए हड़पे

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 11:16 AM (IST)

जींद (प्रदीप): प्रधानमंत्री खादी एवं ग्रामीण इंडस्ट्रीज कमीशन के तहत लोन करवाने की एवज में एक व्यक्ति से 40,900 रुपए हड़पने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार नरवाना की मेला मंडी के सन्नी कुमार ने नरवाना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 सितम्बर 2017 को उसके पास आकाश वर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने प्रधानमंत्री खादी एवं ग्रामीण इंडस्ट्रीज कमीशन की जानकारी दी और उसके तहत लोन करवाने की बात कही। इस दौरान आरोपी ने उसको एक मेल आई.डी. दे दी और उस पर कागजात भेजने की बात कही।

 उसने अपने सभी कागजात मेल आई.डी. पर भेज दिए। आकाश वर्मा ने कहा कि अब उसके पास बैंक का फोन आए गया और उसके बताए अनुसार ही बैंक आफ बड़ौदा दिल्ली से कॉल आई। यहां पर उन्होंने बताया कि उनकी फाइल उनको मिल गई है और जल्द ही 10 प्रतिशत राशि भेजनी पड़ेगी। विकास वर्मा ने उसको सी.ए. अमन चौधरी के खाते में 6 अक्तूबर 2017 को 2500 रुपए की राशि डलवाई। इसके बाद 13 अक्तूबर को फिर उसी खाते में 10 हजार रुपए डलवा दिए। इसके बाद आरोपी के कहने अनुसार सी.ए. श्रवण कु मार के खाते में 16 अक्तूबर 2017 को 15 हजार और 17 अक्तूबर 2017 को 8400 रुपए की राशि उसके खाते में डलवा दी। इसके बाद आरोपियों के फोन बंद आने लगे। बाद में पता चला कि लोन दिलवाने के नाम पर आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आकाश वर्मा, सी.ए. अमन चौधरी, सी.ए. श्रवण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static