जाट आरक्षण पर गंभीर नहीं सरकार : सूबे सिंह समैण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:40 AM (IST)

गुहला-चीका(गोयल): जाट आरक्षण को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। समय रहते सरकार को उचित कदम उठाकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उक्त शब्द सर्वखाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने सर छोटू राम जनकल्याण ट्रस्ट के कार्यालय में व्यक्त किए। 

उन्होंने कहा कि सरकार को जाटों के आरक्षण से कोई लेना-देना नहीं जिसका खमियाजा उसे आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने लीपापोती करने के लिए बाहरी व्यक्तियों के साथ जाट समाज को धोखा देने के लिए कई बार समझौता किया लेकिन कार्रवाई के नाम पर आज तक कुछ भी नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि जाट युवाओं को जेलों से रिहा करने के सरकारी आदेश भी हवाहवाई हो चुके है। लेकिन आज भी सैंकड़ों युवा जेलों में बंद हैं। समैण ने कहा कि जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में सरकार के कुछ नेता फूट डालकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते है। 

सरकार को इन नेताओं पर लगाम लगानी चाहिए। इस अवसर पर सर छोटू राम जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सीड़ा, सचिव दलबीर नैन, रणधीर सिंह, भजन सिंह, बलजिंद्र सीड़ा, गुरजंट सीड़ा, दलजीत सीड़ा आदि उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static