सरकारी स्कूलों की जमीन का डाटा होगा ऑनलाइन

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:20 AM (IST)

कैथल(महीपाल): शिक्षा विभाग हाईटैक होते हुए जहां पूर्व में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों व शिक्षकों से जुड़ा डाटा ऑनलाइन करने के बाद अब राजकीय स्कूली भवनों व जमीन के रिकॉर्ड को भी ऑनलाइन करने जा रहा है। इसे लेकर विभाग ने सभी शिक्षा अधिकारियों के जरिए स्कूल मुखियाओं को अपने-अपने स्कूल के जमीनी दस्तावेज निकलवाकर उसका रिकॉर्ड ऑनलाइन कराने की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया का मकसद स्कूल की जमीन के बारे में जानकारी होना व किसी तरह के कब्जे से निजात दिलाना है। विभाग के इन आदेशों से स्कूल मुखियाओं की सांसें फूली हुई हैं। 

गौरतलब है कि जिले में करीब 600 राजकीय स्कूल हैं। इनमें से कई स्कूल तो ऐसे हैं जिनको चलते हुए करीब 50 साल से भी अधिक का समय हो गया है। ऐसे में इन स्कूलों की जमीन से संबंधित रिकार्ड मुहैया करवाना इतना आसान नहीं होगा। विभागीय आदेशों की अनुपालना में डी.ई.ओ. व बी.ई.ओ. ने सभी स्कूल मुखियाओं को अपना डाटा ऑनलाइन करने के आदेश दिए हैं। खास बात यह है कि सरकार द्वारा शिक्षा व अन्य विभागों का जमीन व भवन से संबंधित डाटा आनलाइन करवाने को लेकर विशेष पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर सभी स्कूल मुखियाओं को विशेष आई.डी. व पासवर्ड मुहैया करवाया गया है। इसी आई.डी. व पासवर्ड की मदद से संबंधित स्कूल मुखिया अपने स्कूल से संबंधित भवन व जमीन का रिकार्ड संबंधित वैबसाइट पर अपडेट व अपलोड करवा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static