रेलवे परियोजनाओं पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: दीपेंद्र

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2016 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़: लोकसभा में कांगे्रस के सचेतक, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार को अपने सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि वह हरियाणा की रेलवे परियोजनाओं पर श्वेत पत्र जारी करे, जिससे प्रदेश के लोगों को यह पता चल जाए कि वर्तमान सरकार ने अपने आधे कार्यकाल अढ़ाई वर्ष के शासनकाल में क्या-क्या काम किया और पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान कौन-कौन से कार्य हुए हैं। 

 

भाजपा सरकार केवल मात्र कांग्रेस शासनकाल के दौरान स्वीकृत की गई और शुरू की गई परियोजनाओं पर ही झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। जबकि भाजपा अपना आधा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी हरियाणा प्रदेश के लिए कोई भी नई रेल परियोजना मंजूर नहीं कर पाई है, जिससे लोगों को भारी निराश मिली है। रविवार को जींद-सोनीपत रेलवे लाइन के कार्यक्रम के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने पहले तो उनको निमंत्रण नहीं दिया और फिर मुख्यमंत्री ने यह कहकर कि सांसद को आना चाहिए था, लोगों को गुमराह किया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static