अरविंद शर्मा का दीपेंद्र को जवाब, गिनवाए कितनी बार किए रोहतक में कार्यक्रम

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 03:16 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी सांसद व पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। अरविंद शर्मा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा लोगों के बीच जाकर कहते हैं कि अरविंद शर्मा लोगों के बीच नहीं आए। इस पर अरविंद शर्मा ने कहा कि वे 5 साल में 1929 कार्यक्रमों में गए और लोगों से मिले। वह बताएं कि वे लोगों के बीच कितनी बार गए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के डर से अब साजिश रचने पर उतर आई है। कांग्रेस ने अरविंद शर्मा नाम से मिलते-जुलते दो लोगों की तलाशी की और उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार बनाया है। इससे साफ है कि कांग्रेस उम्मीदवार डरे हुए हैं। अब सभी को यह पता चल चुका है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का परिवार किस तरह से भय व परिवारवाद की राजनीति करता है।

अरविंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। देश व प्रदेश की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि केंद्र व प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी। अरविंद शर्मा ने कहा कि अभी तक 10 साल में अपना संगठन नहीं बना पाई, वो वाया दिल्ली होकर चंडीगढ़ जाना चाहते हैं। झूठ बोलकर जनता को गुमराह करके अनाप-शनाप बयान देकर पिता-पुत्र अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। जनता इन्हें खूब अच्छे से पहचान गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static