7 वर्ष पुराने मामले में वांछित अारोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 01:54 PM (IST)

कैथल(ब्यूरो):भगौड़ेे अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम की सफलता के क्रम: में थाना तितरम पुलिस द्वारा करीब 7 वर्ष पुराने मामले में वांछित राजस्थान राज्य निवासी पी.ओ. को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय के आदेशानुसार 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के आदेशानुसार पुलिस द्वारा पी.ओ., बेलजंपर व नशा तस्करों को काबू करने के लिए 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया हुआ है। 

पुलिस पी.आर.ओ. ने बताया कि थाना प्रबंधक तितरम सब-इंस्पैक्टर रामचंद्र की अगुवाई में हैड-कांस्टेबल नरेश कुमार द्वारा आरोपी आनंद कुमार निवासी चोला जिला सीकर राजस्थान को भादसं. की धारा 174-ए तहत गिरफ्तार किया गया है। थाना तितरम में 13 दिसम्बर 2011 को भादसं. की धारा 279,336 व पी.डी.पी.पी. एक्ट 1984 की धारा 3(2) तहत दर्ज मामले में उपरोक्त आरोपी 29 फरवरी 2016 को अदालत द्वारा पी.ओ. करार दिया जा चुका है, जिसके खिलाफ अदालत के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static