2 बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी काबू... 13 चोरीशुदा बाइक बरामद

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 06:23 PM (IST)

कैथल(जयपाल): वाहन चोरों के खिलाफ कैथल पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाकर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में सीआईए-1 पुलिस व एवीटी स्टाफ द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 2 बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से कुल 13 चोरी की बाइक बरामद की गई।

प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में एसआई जसवंत सिंह, एचसी जसमेर सिंह, एचसी राजीव कुमार, एचसी सुभाष की टीम द्वारा 2 मई की रात खनौरी रोड संगतपुरा से आरोपी अरनव थेह गोपालपुर जिला पटियाला पंजाब निवासी दीप राम तथा मटौली जिला पटियाला पंजाब निवासी भाजु राम को काबू कर लिया गया। 

बता दें कि कसान निवासी अमित कुमार की शिकायत अनुसार 11 अप्रैल को बस स्टैंड कैथल से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपियों को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। डीएसपी ने बताया कि रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से पूछताछ उपरांत उनके कब्जे से कुल 10 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। डीएसपी ने कहा कि एसपी उपासना द्वारा वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हुए है।

इन पर काम करते हुए कैथल पुलिस द्वारा गत माह 22 मामलो में 29 आरोपियों को काबू करके 29 वाहन बरामद किए गए, जिनमें 4 व्हीकल अन्य जिलों के है तथा 4 व्हीकल का अभी तक रिकॉर्ड नहीं है शेष वाहन कैथल जिले से चोरी होने पाए गए। इन आरोपियों में 2 कबाड़ी भी काबू किए गए जिनके कब्जे से कट्टी हालात में बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static