लॉकडाऊन : ड्यूटी कर रहे 270 पुलिस कर्मचारियों का करवाया मैडीकल चैकअप

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 12:58 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : गत 22 मार्च को जनता कफ्र्यू तथा उसके बाद लॉकडाऊन के दौरान कोरोना से लडऩे के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस प्रशासन के कर्मचारी इस बीमारी की चपेट में ना जा जाएं, इसके लिए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार उनका मैडीकल चैकअप करवाया जा रहा है जिसके दौरान 9 अप्रैल को सामान्य अस्पताल से आए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा 9 अप्रैल को 270 पुलिस कर्मचारियों का चैकअप किया गया।

हालांकि सभी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टैंसिग, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करके समुचित सावधानी बरत रहे हैं परंतु फिर भी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एस.पी. के निर्देश पर सभी कर्मचारियों का मैडीकल चैकअप करवाया जा रहा है। चैकअप के दौरान सामान्य अस्पताल की स्वास्थ्य टीम व एस.पी. ऑफिस के फार्मासिस्ट संदीप ढुल द्वारा लघु सचिवालय पर तैनात पुलिस रिजर्व सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक के 96 जवानों का चैकअप किया गया, जिनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल है। ड्यूटी के समय पूरी सावधानी बरतें। कोई कर्मचारी बीमार है तो इसकी सूचना तुरंत अपने इंचार्ज को दें, अपनी बीमारी को छिपाएं नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static