ट्रैक्टर के नीचे आने से मजदूर की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 01:58 PM (IST)

कलायत (कुलदीप):गेहूं की बिजाई के लिए खेत जोतते समय लगभग 32 वर्षीय रामनिवास की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रामनिवास कलायत के ही एक किसान के खेत में काम करता था। गतदिवस को सुबह करीब 10 बजे रामनिवास खेतों में गेहूं की फसल की बिजाई करने के लिए खेत तैयार करने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था। रात को रामनिवास घर नहीं आया तथा सुबह जाकर देखा तो रामनिवास ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ मृत पाया गया। रामनिवास के मरने की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ साथ सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। 

रामनिवास की मौत के कारणों की जांच के लिए एस.एस.ए. भीरा राम के नेतृत्व में एफ.एस.एल. की टीम भी मौके पर पहुंची तथा अहम जानकारी जुटाई गई। शव कुत्तों द्वारा नोचे जाने पर इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि उसके शरीर पर खाल की बजाय केवल हड्डियों का कंकाल टुकड़ों में पाया गया जिसे खुरचकर कपड़े में एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ललित मोहन ने बताया कि शव ज्यादा क्षत-विक्षत होने के कारण पोस्टमार्टम करवानेे के लिए पी.जी.आई. रोहतक भेजा गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static