ट्रांसफार्मर में टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, नशे में थे युवक

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 04:31 PM (IST)

करनाल(कमल मिडा): हरियाणा में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाआें से अनेक लाेगाें काे अपनी जान गंवानी पड़ रही है। नशा चलाते हुए गाड़ी चलाना कानून जुर्म है लेकिन आज के युवकाें काे यह बात तब तक समझ नहीं आती है जब तक काेई जानलेवा हादसा न हाे जाए। आज एेसी ही एक घटना करनाल के नमस्ते चौक के पास हुई, जहां नशे में धुत कार सवार युवकों ने बिजली के खंबों व ट्रांसफार्मर जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए अौर गाड़ी में सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया।
PunjabKesari
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के सामने होटल में तैनात सुरक्षागार्ड व चश्मदीद व्यक्ति ने बताया की तीनों युवकों ने नशा किया हुआ था अौर तेज गति में कार चला रहे थे। दुर्घटना के बाद आस पास हड़कंप मच गया अौर सभी लोग इकट्ठा हो गए। खंबे के पास खोखे में सोए युवक की जान बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार तीनों युवक जींद के रहने वाले हैं और करनाल में किसी शादी में आए हुए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static