कम्प्यूटर लैब अटैंडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन ने सी.एम. के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 01:27 PM (IST)

करनाल (नरवाल): कम्प्यूटर लैब अटैंडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन ने रविवार को नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर लैब सहायकों से किए गए वायदे पूरा करने की मांग की। सुबह लैब सहायक कर्ण पार्क में इकटठा हुए। यहां जिला प्रधान जसबीर जैणी की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। जसबीर ने कहा कि प्रदेश के कम्प्यूटर लैब सहायक एक प्रोसैस के तहत लगाए गए थे। इसे सी-डेक मोहाली द्वारा परीक्षा ली गई थी और मैरिट के आधार पर कंपनी के माध्यम से ही सीनियर सेकेंडरी व उच्च विद्यालयों में लैब सहायकों की नियुक्ति की गई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 से लैब सहायक भेदभाव की नीति का शिकार हो रहे हैं। कई बार लैब सहायकों को स्कूलों से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया। अब सरकार ने लैब सहायकों का कार्यकाल के केवल 3 महीने के लिए बढ़ाया है। यह लैब सहायकों के साथ भद्दा मजाक है। लैब सहायकों में अपनी अनदेखी से भारी रोष पनप रहा है। 

उनका कहना है कि सरकार लैब सहायकों को टुकड़ों में रोजगार देना बंद करे। उनको स्थायी रोजगार दिया जाए। मुख्य मांगों में कम्प्यूटर लैब सहायकों को सर्दी व गर्मी की छुट्टियों का वेतन देना, पालिसी बनाकर रोजगार पक्का करना तथा वेतन ट्रेजरी के माध्यम से दिया जाना शामिल है। सरकार ने शीघ्र मांगों को लागू नहीं किया तो आगामी समय में लैब सहायक बड़े आंदोलन की घोषणा कर देंगे। इस अवसर पर जिला उपप्रधान संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी गगन अरोड़ा, ब्लाक प्रधान निसिंग सुरेश कुमार, ब्लाक प्रधान करनाल राकेश, ब्लाक प्रधान नीलोखेड़ी परविंदर सिंह, सुधीर, विकास, गौरव, नीरज, योगराज, संजीव, अंकुर, सतीश, सर्वजीत व राजकुमार आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static