मर्सिडीज कार से हवालात तक का सफर, जानिए- अजय शर्मा से कैसे बना अजय पंडित (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2016 - 11:27 AM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): 9वीं कक्षा तक ही पढ़े लिखे इस शातिर VIP ठग के सिर पर हरियाणा व केंद्र के कई नेताओं और बड़े अधिकारियों का हाथ था जिसके चलते अजय पंडित को पिछली सरकार में कई राज्यों हरियाणा व पंजाब की पुलिस सुरक्षा व कमांडो मिले हुए थे।
जैसे किसी प्रदेश के बड़े मंत्री या मुख्यमंत्री को मिलते है, जिसके चलते उसका शातिर दिमाग ठगी के मामले में काफी तेज चलता रहा। वह कई सालों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता आ रहा था। किसी को नौकरी लगवाने और किसी को सरकार में कोई बड़ा पद दिलवाने के नाम पर ठगी करता रहा।
यह तस्वीरें गौर से देखे जिसमें काले रंग की मर्सिडीज कार पर 2-2 आदमी कपड़ा मार रहे है और चारों तरफ पुलिस सुरक्षा में खड़ी है और अब देखिए यह तस्वीर नीले रंग का वैलवेट का सूटबूट डाले माथे पर बड़ा टीका लगाए हुए अजय पंडित को , गाड़ी में बैठते ही कैसे कमांडो का जवान अजय पंडित के लिए दरवाजा खोल रहा है और आगे पीछे कई राज्यों की पुलिस एस्कॉर्ट लेकर चल रही है, लेकिन कहावत है न की कानून के यहां देर है अंधेर नहीं।
आखिरकार मर्सिडीज गाड़ियों में बड़े-बड़े फार्म हाउस में रहने वाला अजय पंडित सलाखों के पीछे है, लेकिन क्या अजय पंडित अकेला इस ठगी के काले कारनामों का दोषी है या नहीं।
वह नेता और पुलिस के बड़े अधिकारी भी उससे ज्यादा दोषी है जिन्होंने अपने काले धन को ठिकाने लगाने के लिए अजय पंडित को इतनी सुरक्षा मुहैया कर्रवाई हुई थी ताकि वह इसी सुरक्षा की आड़ में वह काले काम करता रहे जो वह लोग खाखी और खादी पहनकर नहीं कर सकते।
आरोप है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार चाहे वह हरियाणा की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार हो या फिर केंद्र में सोनियां, मनमोहन की दोनों ही जगह अजय पंडित की राजनेताओं से इतनी बनती थी जिसके चलते वह उनके नामों का इस्तेमाल कर करोड़ों की ठगी करता था।
दीजिए अपनी अपनी राय की क्या इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए और अजय पंडित को इतना बड़ा बनाने और काले कामों पर शह देने वाले खादी व खाकी डालने वालों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए ???