''अगर सब कुछ पोर्टल ही करेगा, तो मंत्रियों की क्या जरूरत'', हुड्डा का सैनी सरकार पर तंज
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 09:11 PM (IST)
            
            करनाल : करनाल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज बेरोजगारी में पूरे देश में पहले स्थान पर है, जिसके कारण युवा अपनी जमीनें और घर बेचकर विदेशों में रोजगार की तलाश में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन चुका है, जहां 60 से अधिक गैंग सक्रिय हैं।
हुड्डा ने करनाल अनाज मंडी में धान खरीद को लेकर बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इसकी जांच की मांग करने आए हैं। उन्होंने कहा कि “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर प्रति एकड़ 35 क्विंटल उत्पादन दिखाया गया है, जबकि इस बार पैदावार काफी कम हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब फसल कम हुई, तो रिकॉर्ड में पूरी कैसे दिख रही है, इसका अर्थ है कि पहले से ही धान की हेरा-फेरी की गई है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सब कुछ पोर्टल ही करेगा, तो फिर मंत्रियों की क्या जरूरत है? हुड्डा ने विदेशों में फंसे हरियाणा के युवाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बेरोजगारी ने उन्हें मजबूरी में देश छोड़ने पर विवश कर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)