लॉकडाऊन की अवहेलना करने पर 27 गिरफ्तार, 35 वाहन जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 06:53 PM (IST)

करनाल (नरवाल): लॉकडाऊन की अवहेलना करने वाले 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सोमवार को 37 वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस की सख्ती के चलते सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा जिलेभर में 48 नाके लगाए गए हैं। यहां तक कि यू.पी. से आने-जाने वाली सड़कों पर भी पुलिस बल तैनात है कि ताकि यू.पी. साइड से कोई भी जिले में प्रवेश न कर सके।

गांवों में लॉकडाऊन की वजह से लोग सड़कों-बस स्टैंडों पर दिखाई नहीं दे रहे, लेकिन गलियों आदि में आसानी से घूमते हुए दिखाई देना आम बात हो गई है। जो वायरस के फैलने से रोकने में बाधा बनने की ओर अग्रसर हो तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। ग्रामीणों ने सरकार-प्रशासन से मांग की है कि गांवों के लिए भी वैसी ही व्यवस्था की जाए, जैसी व्यवस्था शहरों के लिए बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static