Karnal News : बुजुर्ग दंपती की हत्या करने वाला गिरफ्तार, पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 01:54 PM (IST)

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा और सनसनीखेज खुलासा किया है। इस दोहरे हत्याकांड को किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि मृतकों के अपने ही पोते ने अंजाम दिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पैसों के लालच में अपने दादा-दादी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। 

यह घटना करनाल के एक रिहायशी इलाके की है, जहां बुजुर्ग दंपती अपने घर में मृत पाए गए थे। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया था। शुरुआती जांच में मामला लूटपाट का लग रहा था, लेकिन पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिनसे शक घर के ही किसी सदस्य पर गहराने लगा। जब पुलिस ने मृतकों के पोते से पूछताछ की तो उसके बयानों में लगातार विरोधाभास सामने आया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक आरोपी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसे पैसों की जरूरत थी। इसी लालच में उसने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। आरोपी ने पहले भरोसे का फायदा उठाया और फिर मौका देखकर अपने ही दादा-दादी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static