करनाल की पूर्व कांग्रेस विधायक सुमिता सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2016 - 01:02 AM (IST)

करनाल: पूर्व कांग्रेस विधायक सुमिता सिंह के न्यायपुरी स्थित निवास स्थान नंबर 22 पर आयकर विभाग ने रेड डाली। इण्डिया बुल्स कंपनी के मालिक समीर गहलौत सुमिता सिंह के दामाद है। इण्डिया बुल्स कंपनी के सभी मुख्य ठिकानों और उनके रिश्तेदारों के घर एक साथ रेड डाली गई। गुडगांव और बॉम्बे से आए आयकर विभाग के विशेष अधिकारियों की टीम निवास स्थान पर सुबह से सभी दस्तावेज व कंप्यूटर खंगालने में लगी है।
गौरतलब है कि ठंडी सड़क स्थित एक्सिस बैंक वाली बिल्डिंग भी पूर्व विधायक सुमिता सिंह की है, जहां की ऊपरी मंजिल पर इण्डिया बुल्स कंपनी का जिला कार्यालय भी है, जिसके चलते भी आयकर विभाग को शक हुआ कि कंपनी से कही सुमिता सिंह और उनका परिवार भी जुड़ा तो नहीं, जिसके चलते आयकर विभाग ने यह छापा मारा है। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक सुमिता सिंह बॉम्बे अपनी बेटी के पास गई हुई है और उनके पति जगी घर पर ही मौजूद है, आयकर विभाग की टीम द्वारा उनको भी जब तक रेड जारी है हिरासत में लिया हुआ है। उनको न तो बाहर जाने दिया जा रहा है न कही फोन करने दिया जा रहा है।