गैस पाइप लाइन बनी सुविधा की अपेक्षा लोगों के लिए परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 12:50 PM (IST)

करनाल (शैली): स्थानीय सैक्टर-13 में बिछाई गई गैस पाइप लाइन लोगों की सुविधा की अपेक्षा परेशानी का कारण बन गई है। शहर में हुई थोड़ी सी बारिश के कारण गैस पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे नीचे धंस गए हैं, जिस कारण वाहन चालकों व आम जनता को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। 

जानकारी के अनुसार गत दिवस हुई हल्की बारिश की वजह से खोदे गए गड्ढे सड़क के बीचोंबीच नीचे धंस गए, जिस वजह से कई वाहन इसमें बुरी तरह फंस गए। इन वाहनों को गड्ढों से बाहर निकालने के लिए भारी मशक्कत उठानी पड़ी। यह लोग इनमें गिरते-गिरते बचे। 

बताया जाता है कि करनाल में गैस पाइप लाइन बिछाने की जिम्मेवारी इंद्रप्रस्था गैस लिमिटेड को दी गई है। इस कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही थोड़ी सी बरसात में ही यह गड्ढे नीचे धंस गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static