VIDEO: सावधान! करनाल के स्कूल में दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल, उचाना सहित इन के गांव में अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 03:05 PM (IST)

करनालकरनाल के उचाना स्थित एक सरकारी स्कूल के कैंपस में तेंदुआ देखने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। तेंदुए को सबसे पहले स्कूल के चौकीदार ने सुबह में देखा। इसके बाद जब कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची गई तो नजारा देख सब दंग रह गए। फुटेज में तेंदुआ रात के अंधेरे में काफी देर तक कैंपस में उछलकुद करता नजर आया। इसके बाद स्कूल की तरफ से फौरन इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।

वहीं, स्कूल की ओर से शिकायत मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। तेंदुए के पांव के निशान की मदद से उसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। तेंदुए की दहशत के बाद से उचाना और आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि स्कूल कैंपस में तेंदुए दिखने की खबर जंगल में लगी आग की तरह आसपास के गांवों तक पहुंच गई। जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बच्चे भी स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों का ख्याल रखा जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static