आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर देने या अनुदान पर खरीदने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा : लिखी

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 09:19 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के कृषि एवं कल्याण विभाग की ओर से धान रोपाई वाले गांवों में आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर देने या अनुदान पर खरीदने के लिए नवम्बर 2018 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कृषि एवं कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डा. अभिलक्ष लिखी ने इस विषय में निर्देश जारी करते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश में 4855 धान रोपाई वाले गांव हैं। 

भिवानी जिला में 84 गांवों में धान रोपाई का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में किसान जागरूकता शिविर लगाकर, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कर, बच्चों में निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता करवाकर एवं प्रचार-प्रसार के माध्यमों से किसानों को कृषि यंत्रों का फसल कटाई व फसल अवशेष का भूसा बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static