नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 12:28 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिले में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गांव के ही दो युवकों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी हुक्म चंद व सुभाष चंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित धारा 323 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि उसकी बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा है। उसने बताया कि गांव के ही दो युवक उसकी बेटी के साथ कई दिन छेड़छाड़ करते आ रहे है तथा उसे धमकियां भी दे रहे है। उन्होंने कई बार उन युवकों समझाने का प्रयास भी किया मगर उन पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)