रजबाहे में पानी न छोडऩे से किसानों में रोष

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 04:21 PM (IST)

इस्माईलाबाद(शर्मा): प्रदेश सरकार द्वारा धान रोपाई के लिए 15 जून का समय निर्धारित किया हुआ है। 15 जून के बाद धीरे-धीरे किसानों ने धान रोपाई का कार्य शुरू भी कर दिया है लेकिन क्षेत्र में नहरी विभाग द्वारा रजबाहों की न तो सफाई करवाई गई है और न ही अभी तक पानी छोड़ गया है जिससे रजबाहे पर निर्भर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

किसान महिंद्र सिंह, गुलजार सिंह, बलजीत सिंह आदि ने बताया कि उनके खेतों में थांदड़ो रजबाहे का पानी लगता है लेकिन नहरी विभाग द्वारा अभी तक रजबाहे की सफाई भी नहीं करवाई गई। विभाग द्वारा रजबाहे में पानी भी नहीं छोड़ गया है।  किसानों ने विभाग से मांग रखी है कि समय रहते रजबाहे की सफाई व मुरम्मत भी करवाकर जल्द पानी छोड़ा जाए।

क्या कहते हैं नहरी विभाग के एस.डी.ओ.
इस बारे में नहरी विभाग के एस.डी.ओ. विनोद कुमार ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार रजबाहों में पानी छोड़ा जाता है। अभी झांसा, ठसका, छप्परा माइनर सहित शेरगढ़ रजबाहे की सफाई का कार्य चल रहा है जो 30 जून तक पूरा करवा दिया जाएगा उसके बाद सभी रजबाहों में सरकार के आदेशानुसार निरंतर पानी छोड़ दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static