भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक ,2 की बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 01:21 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (धमीजा): समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कांट्रैक्ट असिस्टैंट प्रोफैसर्स एसोसिएशन (रजि.) की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन पहुंच गई है। इस भूख हड़ताल पर चल रहे 4 शिक्षकों में से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। 

एसोसिएशन के प्रवक्ता डा. अभिनव ने कहा कि हम शांतिपूर्वक समान काम-समान वेतनमान को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चल रहे हैं लेकिन प्रशासन मांगों को लेकर अडिय़ल रवैया बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी राजकीय कालेजों में इसे लागू पहले से किया हुआ है उसके बाद प्रदेश के 4 विश्वविद्यालयों में समान कार्य-समान वेतनमान लागू कर दिया है। 

छात्र संगठनों ने दिया समर्थन 
समान कार्य समान वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल स्थल पर विभिन्न छात्र संगठनों ने समर्थन दिया है। जिनमें चेयरमैन राजीव संभ्रवाल एवं प्रधान रामलाल डा. अम्बेदकर स्टूडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रधान पम्रमेश चौधरी, उपप्रधान बृजमोहन, स्टूडैंट यूनियन पंजाब यूनिवर्सिटी केचेयरमैन, धनराज, सुमित छौक्कर, गौरव सैनी, सतीश ङ्क्षबदल, गुरु रविदास धर्मशाला के कुरुक्षेत्र केप्रधान रणपत सिंह, किसान सभा के प्रताप सिंह आदि शामिल है।

इस अवसर पर डा. विवेक जैन, डा. संगीता, डा. दिशा, डा. महेश कुमार, डा. नवीन चहल, डा., राहुल देव, राकेश कुमार, सचिन वर्मा, सुनिता, गौरव कुमार, राहुल गर्ग, डा. इम्यिाज अहमद, डा. पंकज, डा. मयंक, डा. नेहा, डा. आशिष सांगवान, डा. कर्मदीप, डा. ज्ञानसागर, डा. शिवानी, डा. मुकेश कुमार, डा. एकता, डा. रविंद्र, डा. अमरदीप डा. पुरुषोत्तम, डा. संजीव शर्मा, डा. रेणु, डा. मेघा गुप्ता, डा. आशिफ अहमद, डा. सुरेंद्र कुमार शर्मा, डा. दिव्या, डा. कीर्ति, अमित कुमार, गुरविंद्र सिंह, बलराम चौधरी, गीता जागड़ा व डा. रचना शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static