रजनीकांत हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, मामले के 2 आरोपी गिरफ्तार, पैसों के लेनदेन को लेकर की थी हत्या

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 09:14 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र जिले में 6 जनवरी को हुए रजनीकांत हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। कुरुक्षेत्र CIA 1 ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम देते हुए इस मामले के आरोपी हरमन सिंह व रामस्वरूप उर्फ़ हैप्पी वासीयान चौड मस्तपुर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया। 

डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को कुलवंत सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि जब वह गांव मंदेडी के गुरुद्वारे के पास पहुंचा तो उसने देखा कि खेत में एक नौजवान युवक का शव पड़े हुए देखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम को बुलाकर जांच की गई। 

डीएसपी ने बताया कि मृतक रजनीकांत रसिया में रहता था तथा लोंगों को रसिया में काम दिलवाने के लिए बुलाता था। हरमन ने इस सबंधं में रजनीकांत से बात की जिस पर 5 लाख रुपये में बात तय हुई। उसके बाद रजनीकांत ने ई-वीजा देकर हरमन को रसिया बुला लिया। रसिया में काम न मिलने के कारण हरमन और रजनीकांत दोनों 15 दिसम्बर 2025 को भारत वापस आ गये। हरमन रजनीकांत को अपने पैसे वापस करने के लिए कहता था।

इसी बात को लेकर दोनों में अनबन रहती थी। 6 जनवरी को आरोपी रामस्वरूप उसे कार में बैठकर ठोल आए थे। ठोल में पैसों को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हुई। इसी कहासुनी को लेकर हरमन ने अपने दोस्त रामस्वरूप के साथ मिलकर रजनीकांत की चाकू से हत्या कर दी। और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static