गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल को किया जाएगा अपग्रेड: विज

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 10:12 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकीय आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के लिए गुरुग्राम सैक्टर-10 के सरकारी अस्पताल को 100 बिस्तरों से अपग्रेड करके 200 बिस्तरों का बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके लिए 2.89 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। अस्पताल के लिए चिकित्सकों, पैरामैडीकल तथा अन्य स्टाफ के पदों को भी स्वीकृत किया गया है। इसमें एक पी.एम.ओ., 2 एस.एम.ओ., 13 एम.ओ., एक दंत चिकित्सक तथा 77 पैरामैडीकल व अन्य कर्मचारियों के पद शामिल हैं। इसके अलावा बढ़ई, इलैक्ट्रीशियन, प्लंबर, हैल्पर, धोबी, चौकीदार व माली के पदों को भी भरा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static