हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता कल से शुरू, कै. अभिमन्यु करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 12:44 PM (IST)

रानियां(ब्यूरो): 27वीं हरियाणा मास्टर्स एथलैटिक्स प्रतियोगिता 6 व 7 जनवरी को हिसार के एच.ए.यू. के गिरी सैंटर में होगी जिसमें बतौर मुख्यातिथि प्रदेश वित्तमंत्री कै. अभिमन्यु शिरकत करेंगे। हरियाणा मास्टर्स एथलैटिक्स एसोसिएशन के महासचिव चरणजीत सिंह व भगत पब्लिक स्कूल व भगत अकादमी के संचालक नवप्रीत सिंह भंगू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। 

महिला तथा पुरुषों के  लिए अलग-अलग आयु वर्ग के हिसाब से मुकाबले करवाए जाएंगे। 100 वर्ष तक की आयु के एथलीट इसमें शिरकत कर सकेंगे। जिसमें 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 मीटर की दौड़ करवाई जाएगी। इसके अलावा 10 किलोमीटर की दौड़ भी होगी। 5 किलोमीटर की पैदल चाल, गोला फैंक, तार गोला फैंकना, चक्का फैंकना, जैवलीन थ्रो, पोल वाल्ट के मुकाबले भी करवाए जाएंगे। 80, 100, 110, 400 मीटर की बाधा दौड़ होगी।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले को अपना जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। इस प्रतियोगिता के विजेताओं में से हरियाणा की टीम का चयन किया जाएगा। जो 21 से 25 फरवरी तक बैंगलुरू में होने वाली 39वीं मास्टर एथलैटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। सिरसा जिले के जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वो किसी भी अन्य जानकारी के लिए नवप्रीत सिंह भंगु भगत पब्लिक स्कूल डबवाली रोड संतनगर से संपर्क कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के आने-जाने के लिए बसों का विशेष प्रबंध किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static