पिस्तौल के बल पर ए.टी.एम. बूथ से निकलवाए 60 हजार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 02:46 PM (IST)

रेवाड़ी(ब्यूरो):रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए एक सवारी वाहन में सवार हुए यात्री को चालक व उसके साथी ने पिस्तौल दिखाकर काबू कर लिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए ए.टी.एम. बूथ ले जाकर 60 हजार रुपए निकलवा लिए। जानकारी के अनुसार जिले के गांव गुमीना की ढाणी निवासी अर्जुन प्रजापत बीती रात को रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था। गांव जाने के लिए वह नगर के नाईवाली चौक पहुंचा वहां पर सवारियों को उठाने वाले एक वाहन में वह सवार हो गया। इस वाहन में कुछ और लोग भी बैठे थे। 

थोड़ा आगे चलकर सुनसान मार्ग पर चालक ने वाहन को रोक लिया और उसने व पहले से ही वाहन में बैठे साथियों ने उसे काबू कर लिया। तत्पश्चात उन्होंने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उसे एक निकटवर्ती ए.टी.एम. बूथ पर ले गए वहां उससे जबरन ए.टी.एम. से 60 हजार रुपए निकलवाए । उसके 2 मोबाइल फोन भी उन्होंने छीन लिए। तत्पश्चात वे उसे पुन: वाहन में बिठा कर नारनौल की ओर ले गए वहां पर गांव खालड़ा के पास उसकी जमकर पिटाई की और वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए। उसने जैसे-तैसे नारनौल पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस उसे गांव छोडऩे आई। मंगलवार को अर्जुन का मैडीकल करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static