आम बजट में नहीं बढ़ेगा रेल का किराया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 04:03 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो):आम बजट पेश होने में अब कुछ ही दिन बचे है। माना जा रहा है कि इस बार के बजट में रेलवे को लेकर कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है। खबर के मुताबिक, बजट में रेलवे यात्री किराए में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं हैं। इसके अलावा रेलवे की ऑनलाइन टिकट पर सर्विस चार्ज में छूट और मुफ्त इंश्योरेंस की सुविधा जारी रखने का ऐलान कर सकते हैं। साथ ही, इलेक्ट्रिफिकेशन और यात्री सुविधाओं खासतौर पर सेफ्टी के लिए ज्यादा फंड की व्यवस्था भी की जा सकती है। आपको बता दें कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए पिछले बजट में सर्विस चार्ज हटा था। अब देखना ये हैं यह सत्र कौन सी सौगात लाता है।

मिल सकती है ये सौगात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बजट में यात्री किराए में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं हैं। बजट में यात्री सुविधाएं बढ़ाने, स्टेशनों को आधुनिक बनाने पर जोर रह सकता है। इस बजट में रेलवे को इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए करोड़ों रुपये की सौगात मिल सकती है। बजट में लैंड मॉनेटाइजेशन, नॉन-फेयर रेवेन्यू से रेलवे की कमाई बढ़ाने पर जोर होगा। बजट में हादसे रोकने के लिए नए ट्रैक फॉल्ट डिटेक्टर्स खरीदने का एलान मुमकिन है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बजट 2017-18 में रेलवे को करीब 55000 करोड़ रुपये मिले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static