युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर की अात्महत्या

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 01:18 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो):गांव सुलखनी के खेतों में एक व्यक्ति द्वारा पेड़ पर फांसी लगाने की घटना प्रकाश में आई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक सुलखनी वासी भूप सिंह के शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. फूल सिंह और एच.सी. जयदीप सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र आजाद सिंह के बयान पर धर्मपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मृतक के पुत्र आजाद सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनका शामलाती जमीन पर झगड़ा चल रहा था।

इस वजह से उसके भाई सोमबीर ने धर्मपाल को फोन पर धमकी दी थी और धर्मपाल ने इस कारण उसके भाई सोमबीर व पिता भूप सिंह के खिलाफ हिसार पी.एल.ए. चौकी में जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। इसी कारण उन्हे पी.एल.ए. चौकी हिसार जाना था। सुबह उसका पिता खेतों में चला गया था और हिसार चलने के लिए जब वह अपने पिता भूप सिंह को बुलाने के लिए खेत में आया तो उसने देखा कि उसके पिता ने खेत में पेड़ पर फांसी लगा रखी थी। आजाद ने आरोप लगाया कि उसके पिता भूप सिंह ने यह कदम धर्मपाल की दहशत में आकर उठाया है। इसलिए उसके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में सरपंच प्रतिनिधि धर्मपाल ने कहा कि उस पर गलत केस दर्ज कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static