रतिया की बेटी ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 02:50 PM (IST)

रतिया(झंडई):बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय स्कूली में रतिया की बेटी व ज्योति स्कूल की छात्रा जैसमीन ने ताईक्वांडो में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच डाला। अंडर-17 वर्ग 33 से 66 किलो ग्राम भार वर्ग में खेलते हुए जैसमीन ने दिल्ली की छात्रा को फाइनल में हरा कर इंडिया नंबर 1 बनकर स्वर्ण पदक जीता। इतनी बड़ी जीत पर जैसमीन को जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, जिला खेल अधिकारी मांगेराम के अलावा खेल अधिकारी अनूप सिंह ने जैसमीन व ज्योति स्कूल लाली व कोच राजपाल को बधाई दी।

स्कूल में जैसमीन के नैशनल चैम्पियन बनकर स्वर्ण जीतने पर उत्सव का माहौल रहा। स्कूल के प्राचार्य धर्मपाल बिश्नोई, डायरैक्टर महेंद्र बिश्रोई ने जैसमीन के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उनके कोच व पिता दिलजीत सिंह व उसकी माता को विशेष बधाई संदेश भेजा। रतिया शहर की बेटी जैसमीन के राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर शहर में खुशी का माहौल रहा। स्कूल में बच्चों ने डी.जे. पर नृत्य किया। इस अवसर पर स्कूल की उपप्राचार्या सुमन कौशिक, को-आॢडनेटर सुमन बजाज कक्कड़, शैलजा गोयल, प्रियंका, प्रवीण कौर, सोनिया मेहता, ललिता अनेजा, नेहा गर्ग, राम मित्तल, प्रगट मान, रीचा चोपड़ा, हरपिंद्र सिंह व सतीश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static