रविंद्र कुमार बना ओपन चैलेंज चैम्पियन, पांच खिलाडिय़ों को दी मात

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 08:24 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी के हनुमान जोड़ी धाम मंदिर में भिवानी स्पोट्र्स कराटे एसोसिएशन व नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति द्वारा ओपन चैलेंज चैम्पियन मुकाबले का आयोजन करवाया गया। मुकाबले का शुभारम्भ शहर थाना प्रभारी भगवान सिंह ने किया और समारोह अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह ने की। ओपन चैलेंज ट्रॉफी मुकाबला में भिवानी का रविंद्र कुमार ऑपन चैलेंज चैम्पियन बना, जिसने जिले के पांच खिलाडिय़ों को पटखनी देकर यह ट्रॉफी और नकद इनाम जीता है।

इस दौरान समारोह में पहुंचे जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह व निदेशक भावना गोयल ने खिलाडिय़ो व अभिभावकों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कराटे का खेल आत्मसुरक्षा और ताकतवर खेल है, जिससे अपनी व दूसरों की सुरक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का शरीर सही रहता है और खेलों में इनाम के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static