हरियाणा में सोमवार को कोरोना की आफत में राहत दे गए आंकड़े, देखिए अपने जिले की रिपोर्ट(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 09:32 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में कोरोना को लेकर सोमवार को आफत के बीच थोड़ी राहत मिलने वाली बात हो गई, हालांकि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक आज हरियाणा में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौतें हुई है, जिसको मिलाकर प्रदेश में कुल 232 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के अंदर 381 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं, 585 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट आज 66.87 प्रतिशत पर पहुंचा है। 

प्रदेश में कुल 14210 कोरोना संक्रमित में 4476 केस सक्रिय हैं। 232 मौतों में 90 मौतें केवल कोरोना वायरस के कारण हुई हैं, अन्य 142 मृतकों में कोविड 19 के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां थी। प्रदेश में अबतक 9502 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में 75 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर है, इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 58 मरीज व वेंटीलेटर पर 17 मरीज हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (29 जून, शाम)-

PunjabKesari, Haryana


(नोट- यह सभी आंकड़े हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार ही बताए गए हैं।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static