हनीप्रीत का नार्को टेस्ट अभी नहीं करेगी पंचकूला पुलिस, बाद में हो सकता है विकल्प

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 04:35 PM (IST)

पंचकूला (चंद्रशेखर धरनी): गिरफ्तारी के बाद राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत 6 दिन के पुलिस रिमांड में है और पंचकूला पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच हनीप्रीत के नार्को टेस्ट होने की भी खबरें सामने आई थी जिसका पंचकूला के कमिश्नर ए एस चावला ने खंडन किया है। चावला ने कहा है कि हनीप्रीत का नार्को टेस्ट करने की फिलहाल जरूरत नहीं है और इस मामले में हनीप्रीत से पूछताछ गहराई से पूछताछ कर रही है। चावला ने कहा कि पूछताछ के दौरान नार्को टेस्ट एक विकल्प हो सकता है मगर इस वक्त नार्को टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है।

इससे पहले खबरें ये भी सामने आई थी कि पुलिस पूछताछ में हनीप्रीत ने सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए थे जिसके बाद जिसके बाद हनीप्रीत का नार्को टेस्ट करवाने की खबरें सामने आई थी। उधर पंजाब के बठिंडा में भी हनीप्रीत को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है और हनीप्रीत के साथ गिरफ्तार हुई महिला सुखदीप के घर भी पुलिस जांच कर रही है लेकिन फिलहाल हनीप्रीत के नार्को टेस्ट की बात को कमिश्नर चावला ने खारिज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static