नूंह में फिर बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, 28 को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा के ऐलान के बाद लिया ये फैसला

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 01:00 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह में एक बार फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आज दोपहर 12:00 बजे से 28 अगस्त रात को 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

PunjabKesari


बता दें कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था जबकि नूंह प्रशासन की ओर से यात्रा स्थगित करने की बात कही गई थी लेकिन हिंदू संगठन शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। इसके चलते नूंह डिप्टी कमिश्नर ने कल गृह विभाग को पत्र लिखकर नूह इंटरनेट सेवा बंद करने की सिफ़ारिश की थी। जिसके बाद आज हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

PunjabKesari

ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने की सूरत में किसी भी तरह की हिंसा और अफवाहों को रोकने के मकसद से नूंह के डीसी धीरेन्द्र खड़गटा ने 25 अगस्त को ही गृह विभाग को पत्र लिखकर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस सेवा पर बैन लगाने की सिफ़ारिश की थी। डीसी ने अपने पत्र में ये सेवाएं 25 अगस्त से ही बैन करने की सिफारिश की थी। नूंह डीसी ने गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र की एक कॉपी हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के एडीजीपी को भी भेजी थी। डीसी का लेटर मिलने के बाद होम डिपार्टमेंट ने 25 अगस्त को तो इन सेवाओं पर रोक नहीं लगाई लेकिन आज यानि 26 अगस्त की सुबह हरियाणा के होम सेक्रेटरी ने नूंह जिले में 26 अगस्त दोपहर से 28 अगस्त मध्यरात्रि तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिए।

PunjabKesari

31 जुलाई से 13 अगस्त तक बंद रहा था इंटरनेट

इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें छह लोगों की जान चली गई। तब 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थी। जनजीवन सामान्य होने पर 13 अगस्त की रात 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static