LIVE Haryana Election 2024: हरियाणा में 5 बजे तक 61% मतदान, नूंह में 3 जगह विवाद...लोगों ने छतों से चलाए पत्थर
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 05:49 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी। परिणाम 8 अक्टूबर को आएगा। चुनाव आयोग के शाम 5 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 61% मतदान हुआ है। प्रदेश में कुल वोटर 2.03 करोड़ हैं। इनमें 1.07 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिला मतदाता हैं। इस चुनाव में 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें 930 पुरुष और 101 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें 462 निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिसमें 421 पुरुष और 41 महिला उम्मीदवार हैं।
नूंह में वोटिंग के दौरान 3 जगह बवाल हुआ। कांग्रेस, इनेलो-बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव हो गया। पथराव में 2 लोग घायल हुए हैं। बवाल को देखते हुए चंदेनी, ख्वाजा कलां और गुलालता में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। डीएसपी सुरेंद्र भी गांव का दौरा करने पहुंच गए हैं।
घोड़े पर वोट डालने पहुंचे नवीन जिंदल
कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित गीता विद्या मंदिर में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर पहुंचे। इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कहा कि नियमों का उल्लंघन कर प्रचार किया जा रहा है। विरोध के बाद नवीन जिंदल घोड़े से उतर गए।
BJP राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने डाला वोट
--------------------------------------------------------
भूपेंद्र हुड्डा ने डाला वोट
-----------------------------------------------------------------------------------------
सिरसा में पूर्व CM ओपी चौटाला ने वोट डाला
-------------------------------------------------------------------------------
जुलाना में BJP प्रत्याशी बैरागी के साथ धक्का-मुक्की
जींद के जुलाना में अकालगढ़ गांव के बूथ नंबर एक को कैप्चरिंग करने की शिकायत मिली। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। कैप्टन योगेश बैरागी का कुछ लोगों ने विरोध किया और उनके साथ धक्कामुक्की भी की। सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
-------------------------------------------------------------------------------------
कैथल से कांग्रेस कैंडिडेट आदित्य सुरजेवाला ने पत्नी समेत किया मतदान
--------------------------------------------------------------------------
हजपा उम्मीदवार बलराज कुंडू पर हमला
रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के उम्मीदवार पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मदीना गांव में हुई धक्कामुक्की में उनके कपड़े फट गए और निजी सचिव घायल हो गए। बलराज कुंडू ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने ये हमला कराया है।
-----------------------------------------------------------------------------
सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने डाला वोट
------------------------------------------------------------------------
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने डाला वोट
------------------------------------------------
पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने पिता अजय चौटाला के साथ किया मतदान
------------------------------------------------------------------
आदमपुर मंडी में कुलदीप बिश्नोई ने परिवार सहित डाला वोट
----------------------------------------------------------------------
Wrestler व कांग्रेस उम्मीदवार Vinesh Phogat ने डाला वोट
---------------------------------------------------------------
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चौ चंद्रमोहन ने किया मतदान
------------------------------------------------------------
भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली ने डाला वोट
-------------------------------------------------------------
पिस्टल क्वीन मनु भाकर ने झज्जर में किया मतदान
----------------------------------------------
मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले डाला वोट
हरियाणा में सुबह 7 बजे सभी सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वोट डाला। उन्होंने करनाल के प्रेम नगर स्थित 182 बूथ नंबर पर वोट डाला।
बताया जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस और भाजपा के अलावा जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में है। भाजपा और AAP को छोड़कर अन्य सभी दल दूसरे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने CPI-M के साथ एक सीट पर गठबंधन किया है। वहीं जजपा, सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (ASP) और इनेलो, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
प्रदेश में कुल 20,632 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान 3740 पोलिंग बूथों को क्रिटिकल कैटेगरी में रखा गया है। इन बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स और एक्स्ट्रा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। यह पहली बार है कि सभी पोलिंग बूथों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इनकी निगरानी जिला मुख्यालयों के साथ ही ECI के चंडीगढ़ मुख्यालय से की जाएगी। वायरलेस की भी व्यवस्था पोलिंग बूथों पर की गई है, इससे सूचनाओं का बेहतर तालमेल बनाया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)