Faridabad Breaking: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और गिरफ्तारी, आरोपी शोएब ने की थी आतंकी उमर की मदद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:21 AM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी/पूजा) : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई। एनआईए ने फरीदाबाद से शोएब को गिरफ्तार किया है। शोएब ने दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर की मदद थी। शोएब ने उमर को लॉजिस्टिक्स तरीके से सपोर्ट किया था। दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और फरीदाबाद से गिरफ्तारी हुई।
एनआईए की जाँच से पता चला है कि उसने 10 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के बाहर हुए कार बम विस्फोट से पहले आतंकवादी उमर को सहायता भी प्रदान की थी। इस विस्फोट में कई लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। एनआईए ने इस मामले की जाँच के दौरान कार बम विस्फोट करने वाले उमर के छह अन्य प्रमुख सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था।
खबर को अपडेट किय़ा जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)