मकान की अदला-बदली के नाम पर ठगे 3.5 लाख, दम्पति पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 12:58 PM (IST)

पानीपत(सौरव): पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी एक दम्पति ने एक महिला व उसके पति पर मकान की अदला-बदली के नाम पर साढ़े 3 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।  पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी नितिन जैन व कविता जैन ने पुलिस को बताया कि उनका एक मकान जैन मोहल्ला में है। जैन मोहल्ला स्थित इस मकान को खरीदने के लिए सुनील जैन ऊन वाला के साथ एक दम्पति विकास व कविता उनके पास पहुंचे और मकान उन्हें पसंद आ गया। 

जिस पर गत 18 जनवरी को आरोपियों ने उसे 1100 रुपए बतौर बयाना दे दिए। बातचीत के दौरान आरोपी दम्पति ने उन्हें बताया कि उनका शिव नगर में एक प्लाट है जिसे उसके ताऊ के बेटे इस्तेमाल कर रहे हैं। विकास एवं कविता ने उनके सामने जैन मोहल्ला वाले मकान व शिव नगर के मकान की अदला बदली की बात रखी तथा आपसी राजीनामा की एवज में 1.5 लाख रुपए देने की बात कही। नितिन ने पुलिस को आगे बताया कि उन्होंने आरोपियों के कहे अनुसार उन्हें डेढ़ लाख रुपए दे दिए। 5 दिन बाद ही आरोपी दम्पति उनके पास आए और 2 लाख रुपए अतिरिक्त मांगे। जो उन्होंने बैंक से निकलवा कर आरोपियों को अदा कर दिए। लेकिन साढ़े 3 लाख रुपए लेने के बावजूद भी आरोपियों ने न तो मकानों की अदला-बदली करवाई है और न ही नकदी वापस कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static