मदद करने के बहाने ठग ने व्यक्ति का बदला डेबिट कार्ड, फिर खाते से निकाले 50 हजार
punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 09:27 AM (IST)
पानीपत : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां ठग नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है। ताजा मामला पानीपत जिले के समालखा कस्बे से सामने आया है। यहां एक निजी बैंक के एटीएम बूथ पर व्यक्ति के साथ ठगी हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल एक व्यक्ति बूथ पर मशीन से रुपए निकाल रहा था। रुपए नहीं निकलने पर वहां खड़े एक अंजान व्यक्ति ने उसकी मदद करने को कहा। इस दौरान उक्त ठग ने उसका डेबिट कार्ड बदल लिया। जिससे बाद में उसने 50 हजार रुपए निकाल लिए।
कार्ड बदल कर की ठगी
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आजाद नगर शनि मंदिर के पीछे समालखा का रहने वाला है। वह 1 मई को निजी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था। वहां उसने रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन उसके रुपए नहीं निकले। जब रुपए नहीं निकले, तो उसके साथ खड़े एक अनजान युवक ने मदद करने की बात कही। युवक ने मदद के बहाने उससे डेबिट कार्ड ले लिया। फिर भी रुपए नहीं निकले। इसके बाद वह उसे कार्ड थमा कर चला गया। कुछ देर बाद उसके फोन पर खाते से 50 हजार रुपए निकलने संबंधित मैसेज आया। जिसके बाद उसने अपने तौर पर इसकी जांच-पड़ताल की। तब उसने अपना डेबिट कार्ड देखा, तो वह बदला हुआ मिला। उसने बताया कि डेबिट कार्ड तो उसी बैंक का था, लेकिन वह उसका नहीं था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)